कोरिया: कोयले के अवैध कार्य को रोकने के लिए शुक्रवार को प्रशासनिक अमले ने छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई में अमले ने जंगलों से बड़े पैमाने पर कोयला जब्त किया है. कलेक्टर द्वारा बनाई गई इस टीम में खनिज विभाग, वन विभाग और SDM की टीम शामिल है. सभी ने मिलकर छापेमार कार्रवाई की है. लेकिन इससे पहले टीम मौके पर पहुंचती तस्कर वहां से भाग निकले.
कोरिया की धरती काले हीरे की संपदा से अपनी पहचान बना चुकी है. लेकिन कोरिया के जंगलों से अवैध रूप से कोयले का काला कारोबार कई वर्षों से चल रहा है. कोरिया वन मंडल के मुरमा, पुटा, कटकोना और चिरमरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयले का काला खेल प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है. कोयले के काले कारोबार से क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की अवैध गतिविधियां पनप रही है. यहां कोयले के अवैध खदान का संचालन किया जा रहा है.
नाबालिगों से भी कराया जा रहा काम