छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में प्रशासनिक अमले ने किया 280 बोरी कोयला जब्त

कोरिया में प्रशासनिक अमले ने छापेमार कार्रवाई कर कोयले की बड़ी खेप जब्त की है. जिले के मुरमा, पुटा क्षेत्र में टीम ने 280 बोरी कोयला को जब्त किया गया है. प्रशासन की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप है.

administrative staff seized 280 bags of coal
कोयला खदान में छापा

By

Published : May 7, 2021, 7:59 PM IST

कोरिया: कोयले के अवैध कार्य को रोकने के लिए शुक्रवार को प्रशासनिक अमले ने छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई में अमले ने जंगलों से बड़े पैमाने पर कोयला जब्त किया है. कलेक्टर द्वारा बनाई गई इस टीम में खनिज विभाग, वन विभाग और SDM की टीम शामिल है. सभी ने मिलकर छापेमार कार्रवाई की है. लेकिन इससे पहले टीम मौके पर पहुंचती तस्कर वहां से भाग निकले.

कोयला खदान में छापा

कोरिया की धरती काले हीरे की संपदा से अपनी पहचान बना चुकी है. लेकिन कोरिया के जंगलों से अवैध रूप से कोयले का काला कारोबार कई वर्षों से चल रहा है. कोरिया वन मंडल के मुरमा, पुटा, कटकोना और चिरमरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयले का काला खेल प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है. कोयले के काले कारोबार से क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की अवैध गतिविधियां पनप रही है. यहां कोयले के अवैध खदान का संचालन किया जा रहा है.

नाबालिगों से भी कराया जा रहा काम

इन जंगलों में गरीब मजदूरों को कम पैसे का लालच देकर काम कराया जा रहा है. यहां शिकायत आई है कि नाबालिगों से भी काम कराया जा रहा है. इस इलाके में खतरनाक गुफाए हैं जहां भी कोयले की खुदाई की जा रही है.

कोयला खदान में खनन करने गए ग्रामीण की मिट्टी धसकने से मौत

280 बोरी कोयला जब्त

टीम ने पुटा के जंगल में जब छापेमारी कार्रवाई की तो देखा की सैकड़ों के संख्या में मजदूर और बाल श्रमिक कोयला खोदने का काम कर रहे थे. टीम को देख तस्कर करीब 280 बोरी कोयला छोड़ कर भाग खड़े हुए. मौके पर एसडीएम की निगरानी में खनिज विभाग ने 280 बोरी कोयला जब्त कर लिया. जिसे वन विभाग को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details