छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरियाः NH-43 के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण - Illegal occupation along National Highway 43

कोरिया में नेशनल हाइवे 43 के किनारे अवैध कब्जा हटाने एसडीएम सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची थी. जहां से कई अतिक्रमणकारियों को हटाया गया.

अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन के आला-अफसर

By

Published : Oct 18, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 12:01 AM IST

कोरियाःरोड चौड़ीकरण को लेकर पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आ रही है. शुक्रवार सुबह 10 बजे नेशनल हाइवे-43 पर अवैध तौर से बनाए गए मकानों को हटाने के लिए एसडीएम, तहसीलदार भारी संख्या में पुलिसबल से साथ पहुंचे थे.

NH-43 के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

जिले में नेशनल हाइवे 43 को बनाने की शुरुआत साल 2018 में हुआ था, लेकिन लोगों ने सड़क किनारे अवैध कब्जा कर मकान बनाया हुआ है. इस वजह से रोड का निर्माण कार्य रुका हुआ था. जिसपर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों तो अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी कर 24 घंटे का मौहलत दिया था, इसके बावजूद लोगों ने मकान खाली नहीं किया था.

प्रशासनिक नोटिस के बावजूद लोगों ने जब मकान खाली नहीं किया तो, जिला प्रशासन सख्ती दिखाते हुए पुलिसबल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचा, जहां प्रशासनिक अमला और लोगों के बीच गरमा-गरमी का माहौल बन रहा.

लोगों ने दिवाली तक मांगा था समय
अतिक्रमण हटाने के बाड सड़क किनारे बसे हुए लोगों ने बताया कि उन्हें दिवाली तक का समय देना चाहिए था. इसके बाद वे खुद ही जगह खाली कर देते. इस संबंध में जब Etv भारत की टीम ने एसडीएम से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

Last Updated : Oct 19, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details