कोरिया: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कई जिलों में कोरोना की रफ्तार तेज है. कोरिया में कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. साथ ही अनावश्यक रूप से आने-जाने पर रोक भी लगा दी गई है. इन नियमों के पालन में कड़ाई लाने के लिए पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई भी की है. लापरवाह लोगों से जुर्माना वसूल किया गया है.
कुल 322 प्रकरण में 71000 रुपए जुर्माना वसूल
- यातायात बैकुंठपुर में 71 प्रकरण से 20500 रुपए वसूल किया गया.
- थाना चिरमिरी में 51 प्रकरण में 10200 रुपए वसूल किया गया.
- पोंड़ी में 41 प्रकरण में 8200 रुपए जुर्माना लिया गया.
- जनकपुर में 40 प्रकरण के जरिए 8000 रुपए वसूल किए गए.
- झगराखांड़ में 30 प्रकरण के जरिए 6000 रुपए वसूले गए.
- मनेंद्रगढ़ में 26 प्रकरण में 5200 रुपए वसूल किए गए.
- कोटाडोल में 17 में 3400 रुपए वसूले गए.
- पटना में 15 प्रकरण में 3000 रुपए वसूल किए गए.
- केल्हारी में 12 प्रकरण में 2400 रुपए वसूले गए.
- सोनहत में 10 प्रकरण के जरिए 2000 रुपए वसूले गए.
- खड़गवां में 9 प्रकरण के जरिए 1800 रुपए वसूल किए गए.