छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हद कर दी आपने !: धान का अवैध परिवहन रोकने के लिए प्रशासन ने खोद डाली सड़क, आवागमन प्रभावित - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी

छत्तीसगढ़ में मंगलवार से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. दूसरे प्रदेश का धान छत्तीसगढ़ में आने से रोकने के लिए नाकेबंदी और जांच चौकी बानाये गए है. कोरिया में धान का अवैध परिवहन रोकने प्रशासन ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आने वाली सड़क ही खोद डाली.

dug road
खोदी गई सड़क

By

Published : Dec 1, 2020, 10:45 PM IST

कोरिया. कोरिया में धान का अवैध परिवहन रोकने प्रशासन ने अलग ही तरीका अपनाया है. अवैध परिवहन रोकने के लिए प्रशासन ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आने वाली सड़क ही खोद डाली. सुदूर वनांचल क्षेत्र जनकपुर के सनबोरा से शहडोल मार्ग के जरिए धान छत्तीसगढ़ न आ सके, इसके लिए प्रशासन ने सड़क की खुदाई कर दी.

आम लोगों को हो रही परेशानी

इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही दिनभर होती है. मध्यप्रदेश की सीमा होने के कारण सड़क पर हलचल बनी रहती है. ऐसे में सड़क खोदे जाने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है सड़क की खुदाई करने के बजाय जिला प्रशासन को अवैध धान की आवाजाही रोकने के उपाय करना चाहिए. सुरक्षा की व्यवस्था करना चाहिए. सड़क की खुदाई करना प्रशासन की नाकामी दर्शाता है.

पढ़े:बिलासपुर में अव्यवस्थाओं के बीच धान खरीदी, किसान कर रहे शिकायत

मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों को दिए निर्देश

खरीदी से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ शब्दों में अधिकारियों को चेताया है कि किसी भी हाल में धान बेचने वाले किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने किसानों को हर तरह की सहूलियत देने और ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details