कोरिया : बरबसपुर में शराबी कार ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए दो बाइक सवारों को टक्कर मारी थी.जिसमें तीन लोगों की मौत हुई. इस भयानक हादसे के बाद प्रशासन की नींद टूटी है.इस मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग अम्बिकापुर के ईई नितेश तिवारी ने मृत परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इस बारे में नितेश तिवारी ने कहा कि नेशनल हाईवों पर ब्रेकर नहीं बनाए जा सकते.लेकिन तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहनों की गति को कम करने के लिए बाजार, चौक- चौराहे, स्कूल, अस्पताल, अंधा मोड़ जैसे जगहों पर रंबल स्ट्रिप्स लगाए जा सकते हैं.जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है.
क्या होते हैं रंबल स्ट्रिप्स ? :सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए रंबल स्ट्रिप्स एक प्रभावी उपाय है. रंबल स्ट्रिप्स से उत्पन्न शोर और कंपन ड्राइवरों को यात्रा मार्ग छोड़ते समय सचेत कर देते हैं. रात में रेट्रोरिफ्लेक्टिव कोटिंग होने के कारण वाहनों चालकों को सड़क आसानी से दिखाई देती है. फिलहाल इस मार्ग पर ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन नहीं किया गया. लेकिन जिस तरह से भीषण सड़क दुर्घटना और जानमाल का नुकसान हुआ है. ऐसे में बहुत जल्द ब्लैक स्पॉट का भी चिन्हांकन किया जाएगा. सड़क हादसों को रोका जा सके.