कोरिया:koriya news updateकोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले के समस्त उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के सुचारू संचालन एवं निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. जिनके द्वारा लगातार उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम मे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गिरजापुर में संदेह के आधार पर किसान के टोकन की जांच की गई.
पंचनामा तैयार कर धान किया जब्त:जिसमें 42.40 क्विंटल धान विक्रय हेतु टोकन लिया गया था. किसान के टोकन पर धान विक्रय हेतु पहुंची पत्नी और वाहन चालक द्वारा पूछताछ के दौरान भ्रामक जानकारी दी गयी. इस संबंध में पटवारी द्वारा स्थल जांच भी की गयी. जिसमें पता चला कि खातेदार किसान की भूमि का धान अभी कटा नहीं है. मौके पर पंचनामा तैयार किया गया और धान को जब्त कर लिया गया. इसी क्रम में प्रशासनिक टीम द्वारा अवैध परिवहन पर कार्रवाई की गई.