छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर अफवाह फैलाना पड़ा भारी, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया - कोरिया

चिरमिरी में कोरोना से संबंधित झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक पर कार्रवाई की है.

Rumor about Corona
अफवाह फैलाना पड़ा भारी

By

Published : May 20, 2020, 5:37 PM IST

Updated : May 21, 2020, 11:36 AM IST

कोरिया: चिरमिरी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं. बहुत से लोग सोशल मीडिया में तर्क-वितर्क करने में लगे हुए हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के संबंध में अफवाह फैलाना एक युवक को भारी पड़ गया. चिरमिरी पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए सोशल मीडिया में अफवाह फैला रहे व्यक्ति को धर दबोचा. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.

अफवाह फैलाना युवक को पड़ा भारी

दरअसल, डोमनहिल निवासी ने फेसबुक में पोस्ट के माध्यम से अफवाह फैलाई थी कि, संक्रमित व्यक्ति जो उत्तरप्रदेश गया हुआ था, उसका ड्राइवर डोमनहिल का निवासी है और वो भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.पुलिस यह बात पता चलते ही हरकत में आई और अफवाह फैलाने वाले युवक धर दबोचा.

पढ़ें-लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, बिना मास्क रेलवे पटरी पर काम कर रहे मजदूर

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसपी ने बताया कि 'युवक ने कोरोना से संबंधित झूठी खबर सोशल मीडिया में फैलाई थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया गया है. अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर गलत जानकारी पोस्ट करता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी'.

Last Updated : May 21, 2020, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details