कोरिया :युवती से एक तरफा प्यार करने वाले एक युवक ने बात नहीं करने पर युवती के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और छेड़छाड़ भी की, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, युवती रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी, इसी दौरान उसकी एक मोबाइल शॉप पर काम करने वाले युवक से पहचान हो गई, जिसके बाद दोनों बात भी करने लगे. युवक लड़की से एक तरफा प्यार करने लगा था, लेकिन पढ़ाई खत्म होने के बाद युवती वापस मनेंद्रगढ़ आ गई और उसने युवक से बात करना बंद कर दिया.