छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी एमपी से गिरफ्तार - मनेंद्रगढ़ चिरीमिरी भरतपुर

एमसीबी के जनकपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर युवक बहला फुसलाकर मध्यप्रदेश ले गया. उसके साथ लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. एमसीबी पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के दमोह से गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी एमपी से गिरफ्तार
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी एमपी से गिरफ्तार

By

Published : Dec 2, 2022, 12:20 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरीमिरी भरतपुर:एमसीबी के जनकपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर युवक मध्यप्रदेश ले गया. उसके साथ लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. पुलिस ने आरोपी युवक को मध्यप्रदेश के दमोह से गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. पुलिस ने नाबालिग को सकुशल हिरासत में लेकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.


क्या है पूरा मामला:थाना प्रभारी ने बताया कि " आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग अपृहता लड़कियों की बरामदगी का अभियान चलाया जा रहा है. 8 जून 2022 को पीड़िता अचानक घर से गायब हो गई. उसके पिता ने थाना जनकपुर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था. नाबालिग घर में किसी को कुछ बताकर नहीं गई थी. पता तलाश करने पर भी नहीं मिली.

यह भी पढ़ें:Tanu murder case in chhattisgarh : तनु का हत्यारा गिरफ्तार, ओडिशा ले जाकर की थी हत्या

कैसे हुई कार्रवाई:नाबालिग बालिका के पिता की रिपोर्ट पर थाना जनकपुर में धारा 363 का केस दर्ज कर जांच की जा रही थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमएल शुक्ला द्वारा सउनि अजय बघेल और आरक्षक मदन राजवाडे की एक टीम तैयार की गई.


कैसे मिला दुष्कर्म का आरोपी:सूचना के अनुसार सउनि अजय बघेल और आरक्षक मदन राजवाडे की टीम पहले रायगढ़ गई, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला. आरोपी का लोकेशन सोमखेडा थाना तेजगढ़ जिला दमोह मध्यप्रदेश में मिलने पर आरोपी राजा विश्वकर्मा के कब्जे से बरामद कर थाना लाया गया. मेडिकल परीक्षण के बाद पीड़ित को उसके माता पिता के सुपूर्द कर दिया गया है और आरोपी राजा विश्वकर्मा को धारा 363, 366,376 एवं 46 पाक्सो एक्ट में आरोपी गिरफ्तार किया गया है. उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details