छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार - झगराखाण्ड निरीक्षक प्रधुम्न तिवारी

कोरिया पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2022, 10:39 AM IST

Updated : Jun 22, 2022, 1:16 PM IST

कोरिया:कोरिया के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.

जानें पूरा मामला:थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक प्रधुम्न तिवारी ने बताया, "8 जून 2022 को नाबालिग अपने माता-पिता के साथ पिकनिक मनाने झगराखाण्ड के आमानाला गई थी. रात करीब 9:30 बजे आरोपी अमृतलाल अगरिया उर्फ दद्दू ने कहा कि वो पीड़िता को घर छोड़ देगा. वह बहला-फुसलाकर नाबालिग को अपने साथ ले गया और आमानाला में ही मरघट के पास बलात्कार करने का प्रयास किया. इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. पीड़िता की मां ने 20 जून 2022 को थाना झगराखाण्ड में रिपोर्ट दर्ज कराई है.''

आरोपी गिरफ्तार: प्रार्थी की रिपोर्ट पर झगराखाण्ड पुलिस ने अपराध धारा 363, 366 , 376 , 4, 6 पाक्सो एक्ट का केस दर्ज किया है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल ठाकुर को दी गई. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे के दिशा-निर्देश पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिये एक विशेष टीम बनाई गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अमृतलाल अगरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 22, 2022, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details