कोरिया: मनेंद्रगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी की बाइक को खरीदने वाले चार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है.
कोरिया: चोरी की बाइक खरीदने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना गिरफ्त से बाहर - manendragarh crime news
मनेंद्रगढ़ पुलिस को चोरी की बाइक खरीदने वाले चार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है.
क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी की सूचना लगातार मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिरों की सूचना के आधार पर मनेंद्रगढ़ से लगे ग्राम साल्ही से चोरी की बाइक को खरीदने वाले चार आरोपी राजेश गोंड, महासिंह, बलराज सिंह, प्रताप सिंह से सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी की चार मोटरसाइकिल 3 महीना पहले पवन साय आमाखेरवा से खरीदना बताया.
जिनके पास से गाड़ी की कोई कागजात नहीं पाई गई. चारों गाड़ियों की कीमत एक लाख पचासी हजार है. धारा 41 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.