छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दबंगों की गुंडई ! आदिवासी परिवार का जलाया घर - कोरिया

गांव के ही दंबगों ने एक गरीब परिवार का घर जला दिया. यह परिवार सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर गुजर बसर कर रहा था.

Accused burns the house of poor family at koriya
आदिवासी परिवार पर दबंगों का कहर

By

Published : Dec 20, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:44 PM IST

कोरिया : जिले में एक आदिवासी परिवार पर दबंगों का कहर टूटा है. दबंगों की गुंडई इतनी बढ़ गई कि उसने एक आदिवासी परिवार का आशियाना जला दिया. जिससे परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. वहीं पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत सोनहत थाने में की है.

आदिवासी परिवार का जलाया घर

दरअसल, यह घटना सोनहत थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बढ़वार की है. गांव के ही दंबगों पर आरोप है कि उन्होंने एक गरीब आदिवासी परिवार का घर जला दिया. ये गरीब आदिवासी परिवार सड़क के किनारे झोपड़ी बना कर गुजर बसर कर रहा था. इस परिवार को आवास योजना के तहत अपना घर बनकर मिलने वाला था और घर बनने तक ये परिवार झोपड़ी बनाकर सड़क के किनारे गुजर बसर कर रहा था.

पढ़ें : डॉ. विनीत जैन होंगे अम्बेडकर अस्पताल के नए अधीक्षक

इस बात से नाखुश गांव के ही दंबगों ने 9 दिसंबर की रात 8 बजे परिवार के साथ अभ्रद्र व्यवहार कर पहले उन्हें घर से निकाल दिया. इसके बाद झोपड़ी में रखे सामान सहित घर को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत सोनहत थाने में की है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 20, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details