छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार - नाबालिग लड़की से रेप

कोरिया में नाबालिग बच्ची के साथ दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने नाबलिग लड़की से शादी का झांसा देकर गलत काम किया था.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2021, 10:59 PM IST

कोरिया:जिले के खड़गवां थाना अंतर्गत नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के गर्भवती होने के बाद मामले का खुलासा हुआ. तब परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार, 17 अगस्त 2021 को ग्राम सावला थाना खड़गवां की नाबालिग बालिका द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. साल 2019 से आरोपी रामबरन खड़गवां का निवासी है. आरोपी ने नाबलिग लड़की से शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. फिर शादी के नाम पर टाल मटोल करता रहा. जब पीड़िता गर्भवती हुई तब आरोपी की करतूत का खुलासा हुआ.

साल 2021 में भी आरोपी ने नाबालिग बच्ची से जबरन गलत काम किया था. उसके बाद आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया था. गर्भपात कराने के लिए आरोपी ने पीड़िता को दवाई खिलाई थी. जिससे पीड़िता की तबियत भी खराब हो गयी थी. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना खड़गवां में अपराध क्रमांक 272/2021 कायम कर विवेचना शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह को जानकारी दी गई. उसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details