कोरिया: जिले के भरतपुर-जनकपुर से पिछले दिनों तीन नाबालिग बच्चों के अपहरण का मामला थाने में दर्ज हुआ था, जिसपर पुलिस एक जांच टीम गठित कर पिछले कई दिनों से आरोपियों की तलाश कर थी, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों बच्चों को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग बच्चों से मजदूरी करा रहे आरोपी गिरफ्तार, पैसों का लालच देकर ले गए थे यूपी - आरोपियों की तलाश
जनकपुर से तीन नाबालिगों को पैसों का लालच देकर मजदूरी करा रहे गांव के ही दो युवकों को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि जनकपुर थाना क्षेत्र से तीन नाबालिग बच्चों को गांव के ही युवक बहला-फुसला कर मजदूरी कराने के लिए यूपी के मेरठ ले गए थे, जहां नाबालिग बच्चों को डरा धमका काम करा रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद यूपी के रजबपुर जिले से बच्चों को बरामद किया.
पैसा कमाने का दिया लालच
मामले में बच्चों ने बताया कि गांव के ही लोग पैसा कमाने का लालच देकर ले गए थे और वहां मजदूरी करा रहे थे, जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है.