छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया के SECL में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

श्रीकांत जायसवाल ने SECL में नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लोगों से तीन-तीन लाख रुपए लिए थे. बाद में उसने सभी को एक फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused arrested for cheating in name of job in secl at koriya
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2021, 9:47 PM IST

कोरिया: खड़गवां थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. कोयला खदान में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 व्यक्तियों से 9 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.

खड़गवां थाना प्रभारी विजय सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विजय सिंह, महिपाल सिंह और लालबहादुर पैकरा के साथ ठगी वारदात को साल 2015 में अंजाम दिया गया था. आरोपी श्रीकांत जायसवाल ने SECL में नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लोगों से तीन-तीन लाख रुपए लिए थे. और उसके बाद से वह फरार हो गया था.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने लिया सिलगेर कैंप का जायजा

ठगी को अंजाम देकर आरोपी फरार

साल 2015 में विजय सिंह ने अपनी जमीन बेचकर, महिपाल सिंह ने अपनी सास से उधार लेकर, लालबहादुर पैकरा ने अपने पिता से पैसा मांग कर आरोपी श्रीकांत जायसवाल को दिए थे. SECL में नौकरी की चाह में तीनों उसके जाल में फंस गए थे. तीन-तीन लाख रुपये कुल 9 लाख रुपये आरोपी को दिया गया था. आरोपी ने तीनों को SECL में नौकरी का एक फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया था. जब तीनों को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे. पैसा वापस करने को बोलने पर आरोपी ने उन्हें चेक दिया. जब चेक से पैसे निकालने की कोशिश की गई तो बैंक में चेक बाउंस हो गया.

पुलिस अब किया गिरफ्तार

तीनों ने वारदात के बाद आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद से लगातार आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके पीछे मुखबिर लगाए थे. मुखबिर की पक्की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details