कोरिया: कलेक्टर कार्यालय के नजारत शाखा से करोड़ों की ठगी करने वाले अन्तराज्यीय गिरोह के 2 ठग को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. मामले की जानकारी देते हुए कोरिया एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि 13 अप्रैल को संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 के मध्य कलेक्टर कार्यालय कोरिया के नजारत शाखा से अलग-अलग राशि के 21 चेकों को मुम्बई स्थित विभिन्न बैंक के ब्रांच में कोर बैंकिंग के द्वारा क्लीयर कराया गया.
कलेक्टर कार्यालय के नजारत शाखा से ठगी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार - कोरिया एसपी प्रफुल्ल ठाकुर
कोरिया पुलिस ने कलेक्ट्रेट के नजारत शाखा से करोड़ों की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर बैकुंठपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया. प्रकरण की विवेचना में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने आरोपियों से मिलने के संभावित स्थान को देखते हुए तीन टीम का गठन किया. एसपी के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी के मार्गदर्शन में पहली टीम निरीक्षक अश्वनी सिंह एवं उनकी टीम को मुम्बई रवाना किया गया. दूसरी टीम उप निरीक्षक सचिन सिंह एवं टीम को दिल्ली के गुड़गांव और तीसरी टीम को उप निरीक्षक सौरभ द्विवेदी को बिहार पटना रवाना किया गया. साथ ही बैकुण्ठपुर मुख्यालय के साइबर टीम द्वारा लगातार तीनों टीम से सामंजस्य स्थापित कर फोन नम्बरों एवं खाता की बारीकी से जांच की गई. मामले में तीन आरोपियों में से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी की तलाश जारी है.