छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादीशुदा महिला को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोपी गिरफ्तार - थाना प्रभारी जनकपुर दीपेश सैनी

जनकपुर थाना के सिंगरौली में शादीशुदा महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Jun 22, 2022, 1:06 PM IST

कोरिया:कोरिया के जनकपुर थाना अंतर्गत शादीशुदा महिला को शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. शादीशुदा महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस केस से जुड़े दूसरे आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें:दुर्ग का रंजीत सिंह हत्याकांड:मुख्य आरोपी बीजेपी नेता विशाखापट्टनम से गिरफ्तार

थाना प्रभारी जनकपुर दीपेश सैनी ने बताया कि ''मृतका शीला पति कैलाश कुमार बैगा (28 वर्ष) निवासी सिंगरौली ने अपने बयान में बताया था कि उसके ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रुप से हमेशा प्रताड़ित करते थे. साथ ही हमेशा उसे घर छोड़कर चले जाने को कहते थे. इसी बात से नाराज होकर उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा लिया था. उसने बताया कि आरोपी बिरझानिया, पार्वती बैगा, रामदीन बैगा तीनों रोज घर से चले जाने को कहते थे. मृतका का पति कैलाश कुमार बैगा आए दिन मारपीट करता था.'' महिला के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  1. बिरझानियां
  2. पार्वती बैगा
  3. रामदीन बैगा

सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक कस्टडी में जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jun 22, 2022, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details