कोरिया: भरतपुर इलाके में जनकपुर से लेकर कोटाडोल तक 2013-14 में PWD विभाग ने सड़क निर्माण कराया था, लेकिन PWD विभाग के अधिकारियों ने रोड का निर्माण किसानों के बिना अनुमति के करवाया दिया था. अब 7 साल बीत जाने के बावजूद भी किसानों की जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने किसानों की जमीन का मुआवजा दिलाने के लिए भरतपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की.
जानकारी के मुताबिक जनकपुर से कोटाडोल तक राज्य मार्ग का चौड़ीकरण कर सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन 7 साल बीत जाने के बावजूद किसानों के जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग के लिए लिखित रूप से कलेक्टर से लेकर भूतपूर्व विधायक चंपा देवी पावले तक से आवेदन कर चुके हैं, लेकिन बीजेपी के कार्यकाल में मुआवजे का पैसा नहीं मिल पाया.
SPECIAL: भूमिहीन किसानों के लिए वरदान बनी तांदूला नदी की रेत