छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देश में बढ़ी मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर AAP ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन - AAP held symbolic protest

देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रही मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया है. आम आदमी पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेकर आम जनता के हितों का ध्यान रखा जाए.

AAP held a symbolic protest over inflation and unemployment
AAP ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

By

Published : Jun 10, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 2:47 PM IST

कोरिया: देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रही मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी नेताओं ने हांथों में तख्ती लेकर जनकपुर के जयस्तम्भ चौक मे सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए गए. आम आदमी पार्टी (महिला विंग) के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखमंती सिंह और जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनकपुर स्थित जयस्तम्भ चौक मे सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया.

आम आदमी पार्टी ने कहा कि देश-प्रदेश में बेतहाशा बढ़ रही बेरोजगारी से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगने से देश की जनता आर्थिक रूप से परेशान है. साथ ही बेरोजगारी भी चरम पर पहुंच गया है. लोग दिन ब दिन बेरोजगार होते जा रहे हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि देश व प्रदेश में बैठी सरकारों के गलत नीतियों के कारण आम जनता का हाल बेहाल हो चुका है.

PICTURE पर विवाद: मासूम के हाथ में बेलन, लोगों ने कहा- 'सिर्फ रोटियां नहीं बनाती हैं बेटियां'

आम आदमी पार्टी ने की मांग

आम आदमी पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेकर आम जनता के हितों का ध्यान रखा जाए. पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्रियों और दवाइयों के बढ़े हुए दामों में रोक लगाने का काम करें. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार से सीख लेते हुए रेहड़ी पटरी, टैक्सी ड्राइवर, दैनिक मजदूरी करने वाले कंस्ट्रक्शन लेबर आदि के खाते में 5000 रुपए नगद राशि का भुगतान किया जाए.

Last Updated : Jun 11, 2021, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details