छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MCB News : आप के नए दावे ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का सियासी पारा ! - आम आदमी पार्टी का दावा

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी अपने पांव मजबूत कर रही है.इसी कड़ी में एमसीबी जिला में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक ली.इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है.

MCB News
छत्तीसगढ़ में बदलेगी सरकार, आम आदमी पार्टी का दावा

By

Published : Feb 21, 2023, 10:11 PM IST

एमसीबी : मनेंद्रगढ़ में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तारीफ की है. आम आदमी पार्टी के मुताबिक दिल्ली में केजरीवाल की सरकार जिस प्रकार कार्य कर रही है. चाहे जल की योजना हो, या स्वास्थ्य योजना हो या फिर स्कूल के सारे काम .ये सभी योजनाओं से जुड़े काम बड़े ही अच्छे से आम आदमी पार्टी कर रही है.

आम आदमी पार्टी के जिला सचिव विकास पाण्डेय ने बताया कि ''चाहे बीजेपी सरकार हो या कांग्रेस सरकार अब तक अपने कार्यकाल में जितने भी काम किए हैं सारे कामों में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हुआ है. इस बार हमारी सरकार अपनी बहुमत लेकर छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी.'' इस तरह से आम आदमी पार्टी ने कामों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही निशाने पर लिया है.

ये भी पढ़ें- अमरजीत भगत ने बताया मिशन 2023 के लिए कौन होगा सीएम फेस

आम आदमी पार्टी के जिला सचिव ने बोला हमला : इस दौरान विकास पाण्डेय ने कहा कि '' भ्रष्टाचार मनेंद्रगढ़ का मुद्दा नहीं है भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश में है. देश में है. जो 15 साल भाजपा कार्यकाल में था. वो मनेंद्रगढ़ हास्पिटल की स्थिति आज पांच साल बाद भी हॉस्पिटल की है. यहां के मौजूदा विधायक जो मोबाइल का टॉर्च जलाकर टांके लगवाते हैं. बद से बदतर स्थिति हो गई है."

विकास पांडे ने कहा कि" आम आदमी अगर किसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है तो पूरे प्रमाण के साथ लगा रही है. समय आने पर हम पूरे कागज के साथ बैठेंगे. हमारे सैकड़ों की तादाद में संगठन नियुक्ति हो चुकी है. आने वाले 15 से 20 दिनों में हम पूरे रूप में तैयार कर लेंगे. हम तहसील और एसडीएम लेबल पर लगातार ज्ञापन दिए जा रहे हैं. वही पांच मार्च को राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री रायपुर आ रहे हैं और चुनावी शंखनाद करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details