छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: सांप के डंसने से युवती की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती - Snake bites in koriya

कोरिया के अक्तवार गांव की रहने वाली एक बैगा युवती को सांप ने डंस लिया. युवती की हालत गंभीर है, इलाज जारी है.

a-girl-was-admitted-to-hospital-after-a-snake-bite
युवती सर्प ने डस लिया

By

Published : Jun 16, 2020, 5:20 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 12:36 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले एक सप्ताह से बारिश भी शुरू हो रही है. बारिश शुरू होते ही वनांचल क्षेत्र के रहने वाले लोगों को जहरीले जीव-जंतुओं से खतरा बढ़ गया है. एक ऐसा ही मामला भरतपुर से आया है. जहां एक जहरीले सांप ने 22 वर्ष की युवती को डंस लिया. युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवती की हालत गंभीर

खिलौना समझ सांप को पकड़ने दौड़ा बच्चा, बाल-बाल बचा

अक्तवार गांव की रहने वाली एक बैगा युवती रात में खाना खाकर खाट पर सो रही थी, उसी दौरान करैत सांप ने उसे डंल लिया. पैरों में जलन होने पर वह रोने लगी. उसकी आवाज सुनकर परिजन आए और वहां सांप देखा.

कर्नाटक में मिला अत्यंत दुर्लभ सफेद सांप, देखें वीडियो

युवती की हालत गंभीर बनी हुई है

युवती की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे जनकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां उसका इलाज जारी है. परिजनों के मुताबिक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. छत्तीसगढ़ के वनांचलों से बारिश के दौरान सर्पदंश की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

बिलासपुर: बिल्हा में स्नेक कैचर ने पकड़ा सांप, रहवासी इलाके से दूर छोड़ा

करैत सांपों में न्यूरो टोक्सीक जहर पाया जाता है

बता दें कि कोबरा और करैत सांपों में न्यूरो टोक्सीक जहर पाया जाता है. यह जहर ब्रेन को डैमेज करता है. वाइपर प्रजाति के सांपों में हिमोटोक्सीक होता है. ये सीधे हार्ट को नुकसान पहुंचाता है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details