कोरिया: जिले में हो रही बेमौसम बरसात ने गर्मी से राहत दिलाई है, लेकिन दूसरी तरफ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 13 साल के नाबालिग छात्र की मौत हो गई है. छात्र का नाम लाल बताया जा रहा है, वो कक्षा पांचवीं में पढ़ता था.
कोरिया: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर छात्र की मौत
कोरिया में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 13 साल के लड़के की मौत हो गई. फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग की मौत
छात्र रविवार शाम 6 बजे अपने घर के पास जामुन के पेड़ के नीचे खड़ा था, तभी आकाशीय बिजली उस पर गिरी. बिजली गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसके साथ मौजूद कुत्ते की भी झुलसकर मौत हो गई.
छात्र के शव का जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम कराया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
Last Updated : Apr 28, 2020, 11:27 AM IST