कोरिया:भरतपुर के वन परिक्षेत्र जनकपुर में हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है. ग्राम पंचायत कन्नौज के मौहार पारा में एक दंतैल हाथी ने आठ वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया. घटना शाम करीब 6 बजे की है. बच्चा घर के सामने खेल रहा था. जिसे इलाज के लिए शहडोल (मप्र) रेफर किया गया है.
जनकपुर और इससे सटे गांवों में हाथियों की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. शनिवार की सुबह ही भरतपुर के जनकपुर से लगे पचवारपारा इलाके में एक हाथी अचानक पहुंच गया. यहां दो युवक शौच करने गए हुए थे. जिसमें से शिव कुमार का हाथी से सामना हो गया. हाथी ने युवक को सूंड से दूर फेंक दिया. हाथी के हमले से युवक घायल हो गया और किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल हो गया. इस दौरान दूसरा युवक मोतीलाल भी वहां से भाग निकला.