कोरिया :जिले के बैकुन्ठपुर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग (Forest department) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जंगल में सागौन के पेड़ (teak trees) काटने के आरोप में 8 आरोपियों को पकड़ा है. बता दें कि कई दिनों से विभाग को पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायतें मिल रही थीं. वन विभाग को सूचना मिली थी कि बैकुंठपुर क्षेत्र के जगदीशपुर में लगे सागौन प्लांटेशन के कई वृक्षों को काटा गया है. उसमें से निकाली गई लकड़ियों को ग्रामीणों के विरोध के बाद एक ही स्थान पर रख कर आरोपी फरार हो गए हैं.
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई आरोपी की निशानदेही पर लकड़ी लदा ट्रैक्टर बरामद
काफी खोजबीन के बाद आरोपी को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी से पूछताछ कर लकड़ी लदे ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया. वन विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध रूप से पेड़ काटने के काले कारोबार में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है. वहीं वन विभाग मामले में ऐसे व्यापारियों की खोज कर रहा है, जिन्हें आरोपी यह लकड़ी सप्लाई किया करते थे.
विभाग कर रहा ट्रैक्टर को राजसात करने की कार्यवाही
वन विभाग ने सागौन पेड़ काटने के आरोप मे पकड़े गये सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 42(1) और छत्तीसगढ़ वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 16 के तहत कार्रवाई कर रहा है. साथ ही जब्त ट्रैक्टर को राजसात करने की कार्यवाही भी विभाग द्वारा की जा रही है.