कोरिया: सोनहत सहकारी समिति की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसपर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर के निर्देश पर सहकारी समिति के प्रबंधक और अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. सहकारी सेवा केंद्र सोनहत से 748 बोरी डीएपी और 25 बोरी एनपीके गायब होने का आरोप है.
कोरिया: सहकारी सेवा केंद्र से 748 बोरी DAP गायब, प्रबंधक और अध्यक्ष पर FIR - उर्वरक खाद परिवहन
कलेक्टर के निर्देश पर सहकारी समिति के प्रबंधक और अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. सहकारी सेवा केंद्र सोनहत से 748 बोरी डीएपी और 25 बोरी एनपीके गायब होने का आरोप है. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वाट्सएप ग्रुप में चोरी की घटना वायरल
दो हफ्ते पहले कोरिया के सोनहत क्षेत्र में वाट्सएप ग्रुप में चोरी की एक घटना वायरल हुई थी. जिसमें 30 अप्रैल की रात 2 से 3 बजे अल्ट्राटेक लिखी एक गाड़ी से उर्वरक खाद परिवहन की बात सामने आ रही थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन ने 3 सदस्यीय जांच टीम गठित जांच के निर्देश दिए थे.
सहकारी सेवा केंद्र को लाखों का चूना
जांच टीम ने सहकारी सेवा केंद्र सोनहत में जांच के दौरान समिति के स्टॉक से 748 बोरी डीएपी और 25 बोरी एनपीके कम पाया. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख 62 हजार 300 रुपये बताई जा रही है. जांच में स्टॉक कम होने की शिकायत पर नोडल अधिकारी पीसी गुप्ता ने सोनहत थाना में प्रबंधक और अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.