कोरिया: छत्तीसगढ़ में पुलिस नशे के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने दो टीम गठीत कर अलग-अलग जगह से नशे का कारोबार करते 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नशीली दवाइयां भी बरामद की है जिसकी कुल कीमत 1 लाख के पार बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीली दवाइयां और ब्राउन शुगर बेचने के इरादे से मनेंद्रगढ़ आ रहें हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दीनदयाल चौक के पास नाकाबंदी कर 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पोड़ी और हल्दीबाड़ी के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एविल, बियाल इंजेक्शन, रेक्सो और कई नशीली दवाइयां बरामद की है.
पढ़ें: दुर्ग: नशे के कारोबारियों का भंडाफोड़, 57 हजार की नशीली दवाई के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में बढ़ता नशे का कोरबार
एक ओर जहां गांव और शहर विकास की राह में आगे बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नशे की लत गांवों और शहरी क्षेत्रों में अपने पैर पसार रहा है. युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर बर्बादी की ओर रूख कर रही है. युवाओं का एक बड़ा वर्ग नशे के लिए टैबलेट, सिरप और बॉनफिक्स जैसी दवाइयों का उपयोग कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से स्कूली बच्चे शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले 2 साल की तुलना में नशीले पदार्थों का करोबार तेजी से बढ़ा है. लगातार युवा वर्ग इसकी चपेट मे आकर अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस फलते-फूलते नशीले कारोबार को रोक पाने मे नाकामयाब साबित हो रहा है.