कोरिया:वनमंडल बैकुंठपुर परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करी के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले मुरमा के देवखोल में बड़ी मात्रा में कोयला जब्तकर अवैध कारोबारियों पर नकेल कस दी है.
लकड़ी और कोयला पत्थर की तस्करी
दरअसल बीती रात तलवापारा जूनापारा में आरोपियों के कब्जे से चिरान जब्त किया गया. आरोपी बाइक में लकड़ी की तस्करी कर रहे थे. वन विभाग की टीम ने चिरान सहित बाइक को जब्त किया गया. जब्त लकड़ी की कीमत करीब 17 सौ रुपये बताई गई. आरोपियों पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 और छत्तीसगढ़ विनिर्दिष्ट वनोपज व्यापार अधिनियम की धारा 5, 15 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई.