पलामू/रायपुर: झारखंड के पलामू जिले में पाए गए पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज का संबंध छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से है. सभी कोरिया से पलामू पंहुचे थे. पलामू में सभी मरीज आइसोलेशन वार्ड में हैं. स्वास्थ्य विभाग ने पांचों से पूछताछ के बाद मरीजों का पूरा ब्योरा छत्तीसगढ़ को भेजा है. छत्तीसगढ़ के जिस इलाके में सभी रहते थे, उस इलाके को अब कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा.
शुकवार को पलामू जिला प्रशासन को पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी. डॉक्टरों की स्पेशल टीम ने सभी से देर रात तक पूछताछ की. छत्तीसगढ़ के कोरिया में सभी 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में थे. क्वॉरेंटाइन की 14 दिन की अवधि पूरी करने के बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन ने 17 मजदूरों को एक मई को झारखंड के गढ़वा से सटे रामानुजगंज में भेज दिया.