छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: 20 लाख के गांजा के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

कोरिया पुलिस ने तीन मामलों में 2 क्विंटल 1 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जब्त किए गए गांजा की कुल कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है.

20 lakh hemp with the accused seized
गांजा जब्त

By

Published : Jul 8, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 4:48 PM IST

कोरिया:मनेंद्रगढ़ में पुलिस को तब बड़ी सफलता मिली है, जब मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र एवं केल्हारी थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन मामलों में 2 क्विंटल 1 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जब्त किए गए गांजे की कुल कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है. वहीं तस्करी में उपयोग में लाए गए दो चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख 70 हजार आंकी गई है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायालय में भेजने की तैयारी की जा रही है.

20 लाख का गांजा जब्त

मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग वाहन में गांजा रखकर मध्य प्रदेश की ओर जाने वाले हैं. इस सूचना पर तत्काल मध्य प्रदेश की सीमा से लगे थाना प्रभारियों को नाकाबंदी करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान परसगड़ी नदी पुल पर एक पिकअप वाहन को रोका गया. तलाशी लेने में उस वाहन में 165 किलोग्राम गांजा मिला. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना नाम अभिषेक जायसवाल गोदरीपारा का रहने वाला और जाकिर हुसैन डोमन हिल का रहने वाला बताया है.

पढ़ें:रायपुर: बिरगांव के रावाभाटा इस्पात फैक्ट्री में गर्म लेड गिरने से 13 मजदूर झुलसे

34 किलोग्राम गांजा बरामद

इस बीच पुलिस टीम उदलकछार मोड़ के पास आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी. उसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस पार्टी को देख कर भागने लगा. पीछा करने पर युवक के पास से 2 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. इसी दौरान थाना केल्हारी में पदस्थ थाना प्रभारी ने चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन में दो व्यक्तियों के पास से 34 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि सभी आरोपी कहीं न कहीं एक दूसरे से संपर्क में थे और काफी समय से पुलिस इनकी गतिविधियों पर निगाह बनाए हुए थी. जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पूछताछ के दौरान सभी आरोपी ने बताया कि वह गांजा को ओडिशा से ला रहे थे. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details