कोरिया:छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में ही संख्या 40-50 से अब 200 पार जा चुकी है. जिसे देखते हुए अब शासन-प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. इधर कोरिया जिले में भी धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. कोरिया में 4 नए कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड में आ गई है. विभाग ने चारों मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल अंबिकापुर में इलाज के लिए भेज दिया है.जहां पहले से ही कोरिया के एक कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है.
कोरिया के चरचा में 1 और चिरमिरी में 3 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है. इनका कोरोना सैम्पल 19 मई को लिया गया था जिसमें एक 2 साल का मासूम भी बताया जा रहा है. चरचा का युवक मुम्बई से बीते रविवार को लौटा था उसे कन्या स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं चिरमिरी में भी बिहार और मध्य प्रदेश से लौटे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था.
पूरा इलाका किया जाएगा सैनिटाइज