कोरिया: सीमा से लगे मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स और उत्तर वन मंडल शहडोल की संयुक्त टीम ने जैतपुर के खबर खूंटा नाला के पास तेंदुए की खाल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से तीन आरोपी कोरिया जिले के निवासी हैं.
मनेंद्रगढ़ वन मंडल के जनकपुर एसडीओ केएस कंवर ने बताया कि मध्य प्रदेश एसटीएफ की टीम ने छापा मार कर कार्रवाई की है, इस मामले में तेंदुए की खाल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चार आरोपियों में से तीन आरोपी कोरिया जिले के रहने वाले हैं. वहीं एक आरोपी मध्य प्रदेश निवासी है.
हिरण के खाल की कर रहा था तस्करी, पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा
तेंदुए की खाल निकालकर बेचने की फिराक में थे तस्कर
SDO ने बताया कि आरोपी बाइक से तेंदुए की खाल की तस्करी कर रहा था, लेकिन STF की टीम ने आरोपी को तेंदुए की खाल के साथ धर दबोचा. आरोपी के पास से बाइक और तेंदुए की खाल को जब्त कर लिया गया है. जनकपुर जनपद क्षेत्र में सघन वन है. जहां सबसे ज्यादा तेंदुआ सहित अन्य प्रकार की जंगली जानवर रहते हैं. ऐसे में तस्कर तेंदुए की खाल निकालकर बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए.