कोरिया : प्रदेश में लड़कियों, महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रोजाना प्रदेश के कई जिले से दुष्कर्म के कई केस सामने आ रहे हैं. ताजा मामला कोरिया का है, जहां पूजा देखने गई नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ चार आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने दुष्कर्म के चारों आरोपियों को महज 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता अपने परिवार के साथ रात 8 बजे के करीब कोरियाापूजा देखने शिवधारा बिहारपुर मंदिर गई थी. जहां करीब 11 बजे मंदिर के पास ही वो अपने ममेरे भाई से बात कर रही थी. इसी दौरान चार लड़के वहां आए और उनसे विवाद करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता की मां और उसके भाई को वहां से भगा दिया और उसे उठाकर पास के जंगल में ले गए. जहां उन्होंने मिलकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया.
मनेंद्रगढ़ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना रात 11:30 से 2:20 के बीच की है. घटना के बाद पीड़िता जैसे-तैसे सुबह 5 बजे के करीब घर पहुंची, लेकिन डर के मारे अपने साथ हुई रेप की जानकारी किसी को नहीं दी, लेकिन शाम के समय पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिस पर पीड़िता के परिजन उसे लेकर मनेंद्रगढ़ थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई.