छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे ने उजाड़ा परिवार, पिता-पुत्र के बाद मां की भी मौत - सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत

मनेंद्रगढ़ के चैनपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई. वही घायल मां को बिलासपुर ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

road accident in koriya
कोरिया में दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Sep 2, 2020, 8:10 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 9:05 PM IST

कोरिया:मनेन्द्रगढ़ में हुए सड़क हादसे में एक परिवार उजड़ गया. मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई थी. वहीं घायल मां को बिलासपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही महिला ने भी दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में परिवार खत्म

मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले चैनपुर में गलत दिशा से आ रही एक कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि कार बाइक को घसीटते हुए लगभग 50 मीटर तक ले गई. इस घटना में 55 वर्षीय जोगी राम केवट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. अगली सुबह में 21 वर्षीय इकलौते बेटे दुर्गेश की भी मौत हो गई.

पढ़ें-धमतरी: धान की ट्रक से हुए सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

बिलासपुर ले जाते वक्त मां की भी मौत

घटना के बाद दुर्गेश की मां सुखमंती देवी की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई थी. जिन्हें इलाज के लिए मनेन्द्रगढ़ अस्पताल से जिला अस्पताल बैकुंठपुर ले जाया गया, फिर वहां से उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया था. दुर्गेश की मां ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद से नशे में धुत कार में सवार दो युवक फरार चल रहे थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details