कोरिया:मनेन्द्रगढ़ में हुए सड़क हादसे में एक परिवार उजड़ गया. मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई थी. वहीं घायल मां को बिलासपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही महिला ने भी दम तोड़ दिया.
मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले चैनपुर में गलत दिशा से आ रही एक कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि कार बाइक को घसीटते हुए लगभग 50 मीटर तक ले गई. इस घटना में 55 वर्षीय जोगी राम केवट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. अगली सुबह में 21 वर्षीय इकलौते बेटे दुर्गेश की भी मौत हो गई.