छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में नशीली इंजेक्शन की तस्करी करने वाले 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, इनमें दो मध्यप्रदेश के रहनवाले

मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन अलग-अलग जगहों से तीन अंतरराज्यीय तस्करों को नशीली सुई समेत अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें दो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है.

arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Sep 21, 2021, 10:16 AM IST

कोरिया :जिले की मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन अलग-अलग जगहों से तीन अंतरराज्यीय तस्करों (three interstate smugglers) को नशीली सुई समेत अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है. मनेन्द्रगढ़ पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से कुछ अंतरराज्यीय तस्कर नशीली इंजेक्शन लेकर मनेन्द्रगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करने आने वाले हैं. यह सूचना तत्काल एसपी को दी गई. उन्होंने एक टीम का गठन कर दिया. मनेंद्रगढ़ पुलिस ने घेराबंदी (siege) कर तीन अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को पकड़ा. इनमें दो आरोपी मध्यप्रदेश से हैं. आरोपियों से कुल 104 पीस इंजेक्शन और दो बाइक बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. आरोपी के विरुद्ध धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 305/2021, 306/2021 एवं अपराध क्रमांक 307/2021 धारा 22 (सी) नारकोटिक्स एक्ट (Narcotics Act) दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया.

गिरफ्तार आरोपी



बता दें कि आरोपी गेन्दलाल जायसवाल के कब्जे से 17 AVIL शीशी इन्जेक्शन (प्रत्येक 10 ML), 32 व्यूप्रेनोरफीन शीशी (प्रत्येक में 02 ML) बरामद हुआ. वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाचे बाइक भी बरामद की. इधर, झगराखण्ड कॉलेज के पास से अजय जायसवाल के कब्जे से 13 AVIL शीशी इन्जेक्शन (प्रत्येक में 10 ML), 22. व्यूप्रेनोरफीन शीशी (प्रत्येक में 02 ML) बरामद हुआ. घटना में प्रयुक्त यामाहा आरवन-5 बाइक सहित आरोपी को फारेस्ट नाका के पास से और तीसरे आरोपी अखिलेश कुमार के कब्जे से 06 AVIL शीशी इन्जेक्शन (प्रत्येक में 10 ML), 14 व्यूप्रेनोरफीन शीशी (प्रत्येक में 02 ML) बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details