छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - कोरिया में क्राइम

कोरिया के मनेन्द्रगढ़ में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

robbery in koria
लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2020, 6:38 PM IST

कोरिया:जिले की मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हस्तिनापुर के एक गांव में तीन लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना से ग्रामीणों में डर का मौहाल है.

लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद प्रार्थी राजाराम ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक जब राजाराम बाजार से सामान बेचकर घर को लौट रहा था, उसी वक्त हस्तिनापुर के ग्राम बकड़ामुड़ी के पास तीन लोगों ने ओवरटेक कर उसकी मोटरसाइकिल रोक ली. तीनों आरोपियों में दो लोग मुंह बांधे हुए थे और एक ने मुंह नहीं बांधा था.

आरोपियों ने रॉड से मारकर किया घायल

राजाराम ने बताया कि तीनों आरोपियों ने उसे रॉड से पीटा और गाली देने लगे. रॉड से मारने की वजह से राजाराम घायल हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने उसके पास से 10 हजार रुपए और दो मोबाइल छीन लिए. सामान और पैसे लूटने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए. वहीं ग्रामीणों ने घायल राजाराम को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद राजाराम थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई.

प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाशी में जुट गई. मुखबिरों की सूचना से आरोपियों को पकड़ लिया गया. उनके पास से दो मोबाइल और पांच हजार नगद के साथ ही मोटरसाइकिल जब्त की गई है.

पढ़ें- रायगढ़: SBI की कैश वैन से 13 लाख की लूट, बदमाशों ने ड्राइवर और गार्ड को मारी गोली

बता दें कि प्रदेश में लगातार लूट की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. रायगढ़ से भी हाल ही में लूट की घटना सामने आई है. कोतरा रोड थाना इलाके के किरोड़ीमल नगर में दो बाइक सवार बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैश वैन ड्राइवर और गनमैन को गोली मारकर 13 लाख रुपए लूट लिए. सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details