छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस जेल में मिले 25 कोरोना पॉजिटिव केस - कोरिया में कोरोना पॉजिटिव केस

कोरिया जिला जेल में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. जिले में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं.

25 Corona positive cases found in jail IN KORIYA
जेल में मिले 25 कोरोना पॉजिटिव केस

By

Published : Feb 22, 2021, 4:26 PM IST

कोरिया : जिले में कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही अब भारी पड़ रही है. जिले में सार्वजनिक आयोजन, स्कूल खुलने व सोशल डिस्टेंसिग, मास्क सहित अन्य सावधानी ना बरतने के कारण एक बार फिर से जिले में कोरोना पांव पसार रहा है.

जेल में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

जिला जेल में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से हडकंप मच गया है. शनिवार को जेल में बंद कैदियों में से 20 मरीज कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दूसरे दिन रविवार को 5 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला जिले के सभी स्टाफ के साथ कैदियों की भी कोरोना जांच की. सभी 25 कैदियों को जेल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में रविवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं

स्कूल खुलने के बाद छात्र मिल रहे कोरोना पॉजिटिव

मनेंद्रगढ़ के एक निजी स्कूल की छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली. छात्रा की बहन भी कोरोना पॉजिटिव है. जिला प्रशासन भी नजर जमाए हुए है. कलेक्टर का कहना है कि जेल प्रशासन, स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए है.

अब तक 1 लाख 39 हजार 822 लोगों का हुआ टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में अब तक 1 लाख 39 हजार 822 लोगों के टेस्ट किए गए है.जिसमें आरटी पीसीआर से जांच में 1256, ट्रू नाट से 1091 और एंटिजन टेस्ट से 3037 पॉजिटिव पाए गए है. यह जांच आगे भी लगातार जारी रहेगी. मरीजों की स्थिति को देखते हुए उन्हें कोविड केयर सेंटर व होम आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details