कोरिया: मनेंद्रगढ़ में चिटफंड कंपनी का ब्रांच खोलकर क्षेत्र के लोगों को करोड़ों की चपत लगाने वाले दो ठगों को पुलिस ने खोज निकाला है. आरोपी पहले से ही अन्य मामले में सूरजपुर उपजेल में बंद थे. आरोपियों पर ठगी के मामले में कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
कोरिया: चिटफंड कंपनी ने ग्रामीणों को लगाई करोड़ो की चपत, 2 आरोपी गिरफ्तार
जब निवेशक ने जमा पैसे के एवज में लोन मांगा तो कंपनी टालमटोल करने लगी और बाद में निवेशक का फोन उठाना भी बंद कर दिया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने पहले से जेल में बंद दो लोगों को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है.
दरअसल, सोनहत थाना में कुशमहा निवासी बृजराज साहू ने पीआईसीएल कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी शंभूनाथ पाठक और बुद्ध सिंह राणा जो कि अपने अन्य सहयोगियों के साथ मनेंद्रगढ़ में पीआईसीएल कंपनी का ब्रांच खोल रखा था. आरोपियों ने रकम दोगुना करने का झांसा दिया और लोगों के पैसे लेकर फरार हो गए.
ऐसे हुआ खुलासा
जब निवेशक ने जमा पैसे के एवज में लोन मांगा तो कंपनी टालमटोल करने लगी और बाद में निवेशक का फोन उठाना भी बंद कर दिया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.