छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेटियों ने साइकिल से किया 14 राज्यों का सफर, एक भारत श्रेष्ठ भारत का दिया संदेश - आल इंडिया साइकिल एक्सपेंडिसन

आल इंडिया साइकिल एक्सपीडिशन के तहत 2 युवतियां साइकिल से 14 राज्यों का सफर तय करके कोरिया पहुंची.

2 girls traveled to 14 states by bicycle and reached Korea
साइकिल से भारत भ्रमण

By

Published : Jan 25, 2020, 4:41 PM IST

कोरिया : आल इंडिया साइकिल एक्सपीडिशन के तहत दो युवतियों ने साइकिल से देश के 14 राज्यों का सफर तय किया है. इस कड़ी में दोनों युवतियां छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला पहुंची. दोनों युवतियां बिहार की रहने वाली हैं.युवतियों ने बताया कि 'हम एक मिशन पर हैं. जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर को बिहार की राजधानी पटना से हुई थी. जो 78 दिन बाद भारत भ्रमण करते हुए छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ पहुंची है'.

बिहार वापस लौटेगी टीम

युवतियों ने बताया कि 'हमारा लक्ष्य, भारत के 14 राज्यों को कवर करना है. जिसमें इस टीम द्वारा अब तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तामिलनाडु, के साथ केरल, पणजी, गुजरात, मुंबई, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश होते हुए अब छत्तीसगढ में पहुंचे है. इसके बाद यहां से वापस बिहार के लिए निकलना है.

लोगों को जागरुक करना लक्ष्य

युवतियों का कहना है कि 'इस अभियान के पीछे हमारा मकसद लोगों को नारी सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत, एक भारत-श्रेष्ठ भारत, के बारे में जागरूक करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details