छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: सख्ती से लॉकडाउन का कराया जा रहा पालन - lockdown is being strictly followed

कोरिया में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. हेल्थ डिपार्टमेंट छत्तीसगढ़ के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को यहां 194 नए केस सामने आए हैं. यहां एक्टिव केस 1103 हैं. जिले में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है, जिसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

lockdown is being strictly followed in koriya
सख्ती से लॉकडाउन का पालन

By

Published : Apr 14, 2021, 10:18 AM IST

कोरिया: जिले में कोविड-19 के पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, हालांकि हालात से निपटने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था उपलब्ध है. वहीं लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो, इसके लिए हर चौक-चौराहे पर पुलिसिंग व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

सख्ती से लॉकडाउन का पालन
कोरिया में 11 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन


कोरिया कलेक्टर ने जिले में 11 से 19 अप्रैल तक का लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिले में मंगलवार को 194 नए केस सामने आए हैं. अब तक यहां कुल 7,415 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में 15121 नए कोरोना मरीज, 1 लाख के पार एक्टिव केस

मंगलवार 13 अप्रैल को कोरिया में कोरोना के हालात (हेल्थ डिपार्टमेंट छत्तीसगढ़ के आंकड़ों के मुताबिक)

  • नए पॉजिटिव केस- 194
  • अब तक मिले कुल पॉजिटिव केस- 7,415
  • कुल रिकवर/डिस्चार्ज- 6,270
  • एक्टिव केस- 1103
  • मौत- 0
  • कुल मौत- 42

'छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर नहीं, तेजी से फैला संक्रमण'

जिले में कोविड केयर सेंटर कंचनपुर में 100 बेड और एसईसीएल हॉस्पिटल चरचा में 50 बेड की व्यवस्था भी है, जो सुचारू रूप से संचालित की जा रही है. 100 बिस्तरीय कंचनपुर में आईसीयू 06 बेड, एचडीयू के 08, ऑक्सीजन युक्त बेड 33 को मिलाकर कुल 47 बेड निर्धारित हैं.

लॉकडाउन का कराया जा रहा सख्ती से पालन

जिले में दवाई दुकानों, क्लीनिक और अस्पतालों को छोड़कर बाकी सब बंद है. कोरिया में अभी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन और दवा उपलब्ध है, जिससे इमरजेंसी जैसे हालातों से निपटा जा सके.

- छत्तीसगढ़ के 28 में से 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कलेक्टर ने लॉकडाउन लगाया है. जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. हर चौक-चौराहे पर पुलिस की टीम मौजूद है. लोगों को बिना अति आवश्यक काम के बाहर निकलने पर मनाही है. नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details