छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः झारखंड के 18 मजदूर फंसे, प्रशासन ने किया रहने का इंतजाम - कोरिया

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया जिस कारण 18 मजदुर फंस गए है,बता दें मजदूर झारखंड से देवगढ़ में शौचालय निर्माण का कार्य करने के लिए मजदूरी करने आए थे. लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो गया और सभी यहां फंस गए हैं. मजदूरों के पास कमाने खाने की चिंता मंडराने लगी है,

18 laborers of Jharkhand trapped in Devgarh
झारखंड के 18 मजदूर फंसे

By

Published : Apr 6, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 10:27 AM IST

कोरिया: भरतपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत देवगढ़ में झारखंड के 18 मजदूर फंसे हुए हैं. भरतपुर प्रशासन और ग्राम पंचायत देवगढ़ के सरपंच सचिव स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी मजदूरों को अस्थाई राहत शिविर बनाकर रखा गया है.

झारखंड के 18 मजदूर फंसे

जनपद पंचायत भरतपुर में फंसे सभी मजदूर झारखंड से देवगढ़ में शौचालय निर्माण का कार्य करने के लिए मजदूरी करने आए थे. लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो गया और सभी यहां फंस गए हैं. मजदूरों पर कमाने खाने की चिंता मंडराने लगी है, गाड़ियों का आवागमन न होने की वजह से वे अपने घर भी नहीं जा पा रहे थे, लेकिन सभी मजदूर एसडीएम, वीरेंद्र लकड़ा और तहसीलदार मनमोहन सिंह के संपर्क में हैं.

मजूदरों को मिल रही है खाद्य सामग्री

भरतपुर के प्रशासन ने मजूदरों को खाद्य सामग्री मुहैया कराई है, मजदूरों ने बताया कि उन्हें लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. छत्तीसगढ़ शासन से उन्होंने निवेदन किया है कि लॉकडाउन हटने के बाद उन्हें झारखंड पहुंचाने की व्यवस्था की जाए.

Last Updated : Apr 8, 2020, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details