कोरिया: जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जा रही है. मनेंद्रगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 15 लीटर गोवा अंग्रेजी शराब जब्त को किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. लालपुर मोहल्ले में संतोष बसोर के पास से 15 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.