कोरिया:कोरिया में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Koriya) की रफ्तार अब कम हो रही है. जिले में वर्तमान समय में हर दिन 450-500 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम लिए जिले में 18 प्लस आयु वालों का टीकाकरण जारी है. टीकाकरण के प्रति युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरिया में अब तक 1 हजार 412 युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. इसमें 740 एपीएल कार्डधारी, 558 बीपीएल एवं 114 अंत्योदय कार्डधारी हितग्राही हैं. जिले में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण हो रहा है.
रायपुर के माना बाल सुधार गृह में कोरोना विस्फोट, 45 बच्चे और 5 स्टाफ पॉजिटिव
खड़गवां ब्लॉक में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन
बैकुंठपुर ब्लॉक में एपीएल वर्ग में 124, बीपीएल वर्ग में 92 और अंत्योदय वर्ग में 58 हितग्राहियों का टीकाकरण हुआ है. वहीं खड़गवां ब्लॉक में ग्रामीण क्षेत्र में एपीएल वर्ग में 136 और बीपीएल वर्ग के 80 हितग्राहियों का अब तक टीकाकरण हो चुका है. वहीं शहरी क्षेत्र में एपीएल वर्ग में 180, बीपीएल वर्ग में 100 और अंत्योदय वर्ग में 20 कार्डधारकों का टीकाकरण किया गया है. भरतपुर ब्लॉक में एपीएल वर्ग में 80, बीपीएल वर्ग में 32 तथा अंत्योदय कार्डधारियों में 7 हितग्राहियों को टीका लग चुका है. मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक में एपीएल वर्ग से 120, बीपीएल वर्ग से 164 और 19 अंत्योदय कार्डधारियों का वैक्सीनेशन हो चुका है. सोनहत ब्लॉक में एपीएल वर्ग में 100, बीपीएल वर्ग में 46 और 4 अंत्योदय कार्डधारियो को टीका लगाया गया है.
रायपुर में टीकाकरण केंद्र की संख्या 8 बढ़कर हुई 18
वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने के लिए मुनादी
लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मुनादी करवा रहा है. साथ ही लोगों में टीके को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ब्लॉक स्तर पर टीकाकरण की जानकारी जिले में वैक्सीनेशन के लिए 17 साइट निर्धारित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत भवन सोरगा और चंपाझर में भी हितग्राहियों का टीकाकरण हो रहा है.