कोरिया : छत्तीसगढ़ में मनरेगा कार्य शुरू होने के बाद कोरिया जिले में क्वॉरेंटाइन किए गए 11 मजदूरों को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कर मेडिकल चेकअप के बाद बस से उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया की गई. घर जाने की खुशी मजदूरों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी.
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में क्वॉरेंटाइन किए गए मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान मजदूरों की ओर से लॉकडाउन का उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया था. जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया. डॉक्टर के परीक्षण के बाद घर भेजा जा रहा है. बता दें लॉकडाउन होने के बाद बाहरी राज्यों और जिले में फंसे लोग बिना किसी अनुमति के अपने घरों की ओर वापस लौट रहे थे, जिन्हें पकड़कर क्वॉरेंटाइन किया गया था.