कोरिया: मनेंद्रगढ़ के बुंदेली की रहने वाली 100 साल की बुधनी बाई ने कोरोना को मात दे दी है. मंगलवार को वे बैकुंठपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल से पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटी हैं. बुधनी उन सभी के लिए प्रेरणा हैं, जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं. एक उम्र जिसमें शरीर पहले ही जवाब देने लगता है, उस वक्त में ऐसी महामारी को हराकर जीतना वाकई काबिले-तारीफ है.
भर्ती करते वक्त कम था ऑक्सीजन लेवल
साथ ही प्रशंसा के पात्र वो पूरी मेडिकल टीम है जो दिन-रात एक कर मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल में 100 साल की बुधनी बाई कोरोना से जंग जीतकर सकुशल अपने घर लौटी हैं. जो वाकई प्रशंसा के काबिल है. इस संबंध में कोविड-19 अस्पताल प्रभारी डॉ. अमरदीप जायसवाल ने बताया कि 17 मई की रात 9 बजे बुधनी बाई को कोविड हॉस्पिटल लाया गया था. जहां उनका ऑक्सीजन लेवल 95% से कम रहा. उन्हें बुखार था और करोना के अन्य लक्षण भी स्पष्ट दिखाई दे रहे थे.