छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान 10 साल की बच्ची की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप - डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

कोरिया के मनेंद्रगढ़ में इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई है. इधर, परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

10-year-old girl died during treatment in korea
इलाज के दौरान मौत

By

Published : Sep 9, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 8:25 PM IST

कोरिया:मनेंद्रगढ़ में एक दस साल की लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही घटना से गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा करते हुए सामान फेंक दिया है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मनेंद्रगढ़ थाने में दर्ज कराई है.

शिकायत के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया है. इस दौरान पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. यह पीड़ित परिवार एमपी के अनूपपुर जिले के राजनगर से इलाज करवाने आया हुआ था.

10 साल की बच्ची की मौत

पढ़ें :मध्यप्रदेश पुलिस की गोली से आदिवासी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

डॉक्टर ने दर्ज कराई रिपोर्ट

इधर, डॉक्टर एसपी गुरिया ने परिजनों के लगाए आरोप को गलत बताया है और क्लीनिक में की गई तोड़फोड़ को लेकर डॉक्टर ने भी मनेन्द्रगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें, सेंट्रल हॉस्पिटल रोड में एक निजी मकान में यह क्लीनिक संचालित है. पुलिस पूरे मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं पुलिस रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

10 साल की बच्ची की मौत
Last Updated : Sep 9, 2020, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details