कोरिया:मनेंद्रगढ़ में एक दस साल की लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही घटना से गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा करते हुए सामान फेंक दिया है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मनेंद्रगढ़ थाने में दर्ज कराई है.
शिकायत के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया है. इस दौरान पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. यह पीड़ित परिवार एमपी के अनूपपुर जिले के राजनगर से इलाज करवाने आया हुआ था.