कोरिया: सफेद मिट्टी की खुदाई करते समय अचानक मिट्टी के धंसने से 10 से ज्यादा लोग चपेट में आ गए. मलबे में दबे लोगों की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने उन्हें निकाला. उपचार के लिए 108 से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, महिला समेत तीन की हालात गंभीर बताई जा रही है.
10 से भी ज्यादा महिला, पुरुष मिट्टी में दबे
जिले के सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमरा के जंगल से होकर गुजरने वाली नदी के किनारे भारी संख्या में ग्रामीण सफेद मिट्टी लेने गए हुए थे. कुछ लोग खोह में घुस कर सफेद मिट्टी निकाल रहे थे कि उसी वक्त मिट्टी धसक गई, और 10 से ज्यादा लोग दब गए. सूचना मिलते ही सरपंच पुत्र व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह ने इसकी जानकारी विधायक गुलाब कमरो को दी.
लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया