छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मिट्टी लेने गये 10 लोग दबे, 3 की हालत गंभीर - koriya district news

कोरिया जिले में मिट्टी लेने गए 10 लोग दब गए. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने जल्द 108 एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया.

10 people buried while digging soil in koriya
मिट्टी खोदते समय दस लोग दब गए

By

Published : Jan 21, 2021, 5:22 PM IST

कोरिया: सफेद मिट्टी की खुदाई करते समय अचानक मिट्टी के धंसने से 10 से ज्यादा लोग चपेट में आ गए. मलबे में दबे लोगों की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने उन्हें निकाला. उपचार के लिए 108 से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, महिला समेत तीन की हालात गंभीर बताई जा रही है.

सफेद मिट्टी लेने गए 10 लोग दबे

10 से भी ज्यादा महिला, पुरुष मिट्टी में दबे

3 की हालत गंभीर

जिले के सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमरा के जंगल से होकर गुजरने वाली नदी के किनारे भारी संख्या में ग्रामीण सफेद मिट्टी लेने गए हुए थे. कुछ लोग खोह में घुस कर सफेद मिट्टी निकाल रहे थे कि उसी वक्त मिट्टी धसक गई, और 10 से ज्यादा लोग दब गए. सूचना मिलते ही सरपंच पुत्र व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह ने इसकी जानकारी विधायक गुलाब कमरो को दी.

लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया

एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से गंभीर लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया. कम जख्मी लोगों का इलाज भैसवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. इस दौरान अकलासरई सरपंच रामचंद्र व मुद्रिका जायसवाल ने भी जख्मी लोगों की अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर भरपूर मदत करते हुए मलवे में दबे लोगों को समय रहते बाहर निकाला.

पढ़ें: लाइव वीडियो: कबड्डी के दौरान गर्दन मुड़ने से एक खिलाड़ी की मौत

विधायक गुलाब कमरो ने बेहतर इलाज के दिए निर्देश

भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने जिला अस्पताल प्रबंधक से बात कर सभी घायलों को जल्द ही बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details