छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में खेत के मेड़ से नीचे गिरने पर 10 माह की बच्ची की मौत

10 माह की बच्ची की खेलने के दौरान अचानक नीचे गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

girl died while playing
खेलते खेलते बच्ची की मौत

By

Published : Jul 31, 2021, 9:20 PM IST

कोरिया: कोटाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम कमर्जी में 10 माह की बच्ची की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बच्ची अपने भाई के साथ खेत के मेड़ पर खेल रही थी तभी अचानक बच्ची खेत में गिर गई और पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार देव प्रताप सिंह परिवार के साथ खेत में काम कर रहे थे. उस समय बच्ची और उसका बड़ा भाई मेड़ में खेल रहे था. तभी अचानक बच्ची खेत में भरे पानी में गिर गई, पानी भरे होने के कारण बच्ची पानी में डूब गई. जिससे बच्ची की मौत हो गई.

शराब के नशे में सोई रही मां, डेढ़ महीने की बच्ची ने भूख से तोड़ा दम!

जब कुछ लोगों ने बच्ची के पास जाकर देखा तो बच्ची की मृत्यु हो चुकी थी. जिसके बाद बच्ची के पिता देव प्रताप सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कोटाडोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मामले की जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details