कोरिया : जिले के मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने बीच सड़क पर महिला का हाथ पकड़कर उसके साथ बदतमीजी की. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया.
कोरिया : महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हुआ आरोपी - woman molested
महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने बीच सड़क पर महिला का हाथ पकड़कर उसके साथ बदतमीजी की
महिला से छेड़छाड़
दरअसल, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में आने वाले ग्राम पंचायत उदल कछार में एक महिला सामान लेने जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही बिट्टू नामक युवक ने महिला का रास्ता रोका और हाथ पकड़ कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला.
महिला ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट मनेंद्रगढ़ थाने में दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.