कोरिया : पुलिस के शिकंजे में प्राचार्य, छात्रा को भेजा था अश्लील मैसेज - undefined
कोरिया : झगड़ाखांड पुलिस ने छात्रा को उसके मोबाइल में अश्लील मैसेज भेजने पर शासकीय हाईस्कूल खोंगापानी के प्राचार्य घनश्यामसिंह चंदेल को गिरफ्तार किया है.
पुलिस
बता दें कि पीड़ित लड़की हाईस्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा है. प्राचार्य ने एक दिन पहले छात्रा से पर्सनल व्हाट्सएप नंबर मांगा और उस पर अश्लील मैसेज भेजने लगा. साथ ही पीड़िता को कॉल भी करने लगा. इससे परेशान होकर लड़की ने परिजनों को पूरी बात बताई. इस पर परिजनों ने झगड़ाखांड थाने में शिकायत दर्द कराई है.
TAGGED:
test 1