छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सही सलामत घर से गया था उसका 'लाल', एक साल बाद भी भटक रहा लाचार बाप - undefined

कोरियाः करीब एक वर्ष पहले अक्षय कुमार रामानी नामक युवक की अचानक कोमा में जाने के बाद मौत हो गई थी. युवक के पिता इस मामले में करीब एक वर्ष से जांच की मांग कर रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही.

कोरिया

By

Published : Feb 21, 2019, 8:36 AM IST

दरअसल मामला मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के चनवारीडांड़ का है. मृतक के पिता निरंजन प्रसाद रमानी की मानें तो बीते वर्ष 13 दिसंबर 2017 को अक्षय अपने मित्र अनुप मिंज के साथ घर से कही बाहर गया था. इसके बाद दूसरे दिन अनुप ने फोन करके बताया कि अक्षय की तबीयत खराब हो गई है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आनन-फानन में पिता परिवारजनों के साथ अस्पताल पहुंचे. जहां पता चला कि उनका बेटा कोमा में है. अक्षय की हालत में सुधार ना होने के कारण उसे रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद 1 नवंबर 2017 को बेटे ने दम तोड़ दिया.

वीडियो
दोस्त पर है संदेहपिता का कहना है कि बेटा सही सलामत अपने दोस्त के साथ घर से निकला था. इसके बाद ऐसा क्या हुआ कि वह कोमा में चला गया और उसकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर पिता ने जिला के तमाम अधिकारियों से जांच की गुहार लगाई, लेकिन सालभर बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मृतक के पिता बेटे के दोस्त पर संदेह जाहिर कर रहे हैं. पिता ने फिलहाल सरगुजा आयुक्त को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

test 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details