सही सलामत घर से गया था उसका 'लाल', एक साल बाद भी भटक रहा लाचार बाप - undefined
कोरियाः करीब एक वर्ष पहले अक्षय कुमार रामानी नामक युवक की अचानक कोमा में जाने के बाद मौत हो गई थी. युवक के पिता इस मामले में करीब एक वर्ष से जांच की मांग कर रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही.
दरअसल मामला मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के चनवारीडांड़ का है. मृतक के पिता निरंजन प्रसाद रमानी की मानें तो बीते वर्ष 13 दिसंबर 2017 को अक्षय अपने मित्र अनुप मिंज के साथ घर से कही बाहर गया था. इसके बाद दूसरे दिन अनुप ने फोन करके बताया कि अक्षय की तबीयत खराब हो गई है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आनन-फानन में पिता परिवारजनों के साथ अस्पताल पहुंचे. जहां पता चला कि उनका बेटा कोमा में है. अक्षय की हालत में सुधार ना होने के कारण उसे रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद 1 नवंबर 2017 को बेटे ने दम तोड़ दिया.
TAGGED:
test 1